logo

रांची के पान मसाला कारोबारी जय सिंघानिया के ठिकानों पर IT की दबिश, 2 गाड़ियों से पहुंची टीम

it_r.jpg

रांची 

रांची के पान मसाला कारोबारी जय कुमार सिंघानिया के ठिकानों पर IT की टीम छापेमारी करने पहुंची है। खबर लिखने तक छापेमारी जारी है। IT की टीम जय सिंघानिया के रांची के अपर बाजार स्थित दफ्तर में दस्तावेजों को खंगाल रही है। टीम दो वाहनों पर सिंघानिया के ठिकाने पर पहुंची है। सूचना है कि IT की टीम सिंघानिया के रांची और अपर बाजार स्थित अन्य ठिकानों का पता जानने की कोशिश कर रही है। इस दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को सिंघानिया के अपर बाजार के दफ्तर में जाने से रोका जा रहा है। 

सिंघानिया के दूसरे ठिकानों की तलाश में है एजेंसी 
गौरतलब है कि सिंघानिया का पान मसाला का कारोबार सिर्फ रांची शहर में नहीं, बल्कि पूरे झारखंड में फैला हुआ है। उनका परिवार सालों से पान मसाला के कारोबार में है। कयास लगाये जा रहे हैं कि सिंघानिया के अन्य ठिकानों तक भी IT की टीम जल्दी ही पहुंचने वाली है। धीरज साहू के ठिकानों पर IT की रेड के बाद पान मसाला कारोबारी के यहां छापेमारी से राजधानी रांची के व्यवसायियों के बीच खलबली मची हुई है। बता दें कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से IT की टीम ने 353 करोड़ करोड़ रुपये कैश जब्त किये हैं। 

जब्त रकम का हिसाब देंगे सांसद साहू 

सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से 353 करोड़ रुपये मिलने की बाबत उन्होंने कहा है कि वे एक-एक पाई का हिसाब देने के लिए तैयार हैं। साहू ने कहा कि आयकर विभाग ने छापा मारा है। मैं हर चीज का हिसाब दूंगा। कहा की आयकर विभाग को मिली रकम से कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल का कोई लेनादेना नहीं है। गौरतलब है कि आयकर विभाग के छापे के बाद झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने पहली प्रतिक्रिया के दौरान ये बातें कही हैं। सांसद साहू ने कहा कि आज जो कुछ भी उनके और उनके परिवार के बारे में कहा जा रहा है, वे इन सबसे दुखी हैं।